डी पी उनियाल
गजा : नरेंद्र नगर विकास खंड के ग्राम जयकोट (क्वीली) मे महाबीर पुत्र, सुक्वारु उम्र 50 वर्ष के घर मे बिजली के सार्ट सर्किट होने पर घर के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। बेड, बिस्तर, टी बी सहित कई अन्य खाने का सामान जल गया। उनके पडोस मे रहने वाले उनके भाई बीरु लाल की सजगता के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। महावीर ने बताया कि वह पत्नी सहित ससुराल जा रखे थे, घर मे एक बालक व बालिका ही थी। बच्चों के चिल्लाने व भाई बीरु लाल व अन्य पडोसियों ने तुरंत बिजली की लाइन काट दी तथा पानी डालने से आग को बुझाया गया तथा महाबीर को सूचना दी गई, घटना की सूचना दूरभाष से तहसीलदार गजा विनोद तिवारी व राजस्व उप निरीक्षक,बमणगांव नीरज सिंह नेगी को दी गई है। राजस्व उप निरीक्षक, नेगी ने बताया कि कल सुबह घटना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, प्रभावित परिवार की घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी जायेगी। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान व प्रधान जयकोट श्रीमती राधिका नेगी, ग्रामीण बलबीर सिंह ने तुरंत मुआवजा देने की मांग की है।



