डी पी उनियाल
गजा / टिहरी : नरेंद्र नगर विकास खंड के ग्राम दाबडा क्वीली पट्टी मे ज्वाल्पा देवी मंदिर मे सप्तचंडी महायज्ञ का शुभारंभ घट स्थापना व देवताओं के आह्वान के साथ किया गया है। यज्ञ करने मे शामिल पंडित राजेश गैरोला शास्त्री, रविंद्र गैरोला, अमित कोठारी, सूरज विजल्वाण, विनोद नौटियाल ने यजमान व आयोजन कर्ता ज्वाल्पा देवी के उपासक चंडी प्रसाद सेमल्टी से पूजा अर्चना, हवन यज्ञ कराते हुए देवताओं का आह्वान के साथ मंडप मे घट स्थापना की। सप्तचंडी महायज्ञ के आयोजन कर्ता चंडी प्रसाद सेमल्टी ने बताया कि 9 दिनों तक देवी का पूजन व हवन कार्यक्रम होना है,बताया कि कुल पुरोहित पंडित रविंद्र गैरोला व पं राजेश गैरोला , अमित कोठारी, सूरज विजल्वाण, विनोद नौटियाल के द्वारा वेदमंत्रों के साथ मंडप मे पूजा व हवन कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा, शुभारंभ में ज्वाल्पा देवी डोली को भी विधि विधान से मंडप मे पूजा करते हुए रखा गया है। आगामी 30 अक्टूबर को महायज्ञ का समापन हरियाली प्रसाद वितरण व भंडारे के साथ होगा l
आज शुभारंभ के अवसर पर प्रधान सुरेश कोठारी, रोशन लाल सेमल्टी, मादी राम सेमल्टी, प्रेम प्रकाश, सुनील कोठारी, मोहन लाल, सुमन, गणेश, नरेश सेमल्टी, अजय, अतुल, योगेश मस्त राम, जनार्दन प्रसाद सतीश, रमेश कोठारी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे, ढोल नगाड़े की थाप पर ग्राम खांड के पतु दास, विक्रम दास ने देवी का आह्वान किया।



