ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति, रानीचौरी के सक्रिय अध्यक्ष श्री सुशील बहुगुणा के प्रयासों से कीर्ति नगर ब्लॉक के कपरोली गांव के निवासी कमलेश कुमार को बैसाखी प्रदान की गई। कमलेश कुमार एक पैर से 70 प्रतिशत दिव्यांग हैं और लंबे समय से चलने-फिरने में कठिनाई का सामना कर रहे थे।गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण कमलेश के लिए दैनिक कार्य करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया था। इस स्थिति को देखते हुए समिति अध्यक्ष श्री सुशील बहुगुणा ने विशेष पहल करते हुए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से बैसाखी उपलब्ध कराई।बैसाखी प्राप्त करने के बाद कमलेश कुमार ने बताया कि अब उन्हें अपने दैनिक कार्य करने में काफी सहूलियत मिलेगी और जीवन में नई उम्मीद जगी है।
उन्होंने समिति अध्यक्ष सुशील बहुगुणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता उनके लिए बड़ा संबल बनी है।श्री बहुगुणा ने कहा कि समिति का उद्देश्य है कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति अपनी असुविधाओं के कारण पीछे न रह जाए। यह प्रयास समाज के प्रत्येक ऐसे व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने की दिशा में एक और कदम है, जो विकलांगता के बावजूद आत्मनिर्भर जीवन जीने की इच्छा रखते हैं।



