ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : समाज कल्याण बिभाग के बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम में सौ से अधिक ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान, ग्रामीण खुश नजर आये, ग्रामीणों ने कहा ऐसे शिविर हर गाव में लगाये जाने चाहिए,
टिहरी समाज कल्याण बिभाग के द्वारा प्रतापनगर ब्लॉक के *42 गाव रैका पट्टी के ग्राम पंचायत रौलाकोट भामेश्वर महादेब मंदिर के प्रांगण में बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत,महामंत्री बलवंत रावत,मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, प्रतापनगर के कनिष्ठ प्रमुख विशन सिंह रांगड़, समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठ भाकुनी,तहसीलदार आनंद पाल ने किया*,उसके उपरांत *ग्राम प्रधान अरविन्द प्रसाद नौटियाल ने मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष उदय सिंह रावत को गणेश की प्रतिमा भेंट की*,और सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
समाज कल्याण बिभाग के द्वारा इस बहुद्देशीय कार्यक्रम में जिले के 18 विभागों के स्टाल लगाए गए जिनमे पर्यटन विभाग. विद्युत विभाग. पुनर्वास विभाग. कृषि विभाग. पशुपालन विभाग.उद्यान एवं खाद्य विभाग. आधार कार्ड. श्रम विभाग. स्वास्थ्य विभाग. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक. आंगनबाड़ी बाल विकास. समान नागरिकता विभाग.मत्स्य विभाग. खाद्य सुरक्षा विभाग. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना.लोक निर्माण बिभाग.ग्राम्य विकास.सेवायोजना कार्यालय.सहित सभी विभागों की जानकारी ग्रामीणों द्वारा ली गई और विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभागों की जानकारी *शिविर में आये 600 से अधिक ग्रामीणों को दी*,इस बहुउद्देशीय शिविर में *100 से अधिक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया*,
वही भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों की मदद के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है सबको इसका लाभ लेना चाहिए, *मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार हर समय ग्रामीणों के दुःख-सुख में हर समय खड़ी है*,
हमारा प्रदेश आपदा से जूझ रहा है हमे बरसात के समय सुरक्षा का ध्यान को रखते हुए सतर्क रहना है पहले जान है फिर जहांन है,
वही *ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया* कह कि जिला प्रशासन ओर समाज कल्याण बिभाग द्वारा यह बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम लगाया गया जिससे अब गाव के लोगो को आफिस में न जाकर अब अधिकारी व कर्मचारी गाव में आकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं का समाधान मौके पर कर रहा है,ऐसे शिविर हर गाव में लगाये जाने चाहिए