आपदा प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवा से 52 राशन किट पहुंचाई गईं, प्रभावित परिवारों को मौके पर ही वितरित हुए आर्थिक सहायता चेक"

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : शासन द्वारा आज शुक्रवार को जिला प्रशासन की मांग पर धनोल्टी तहसील अंतर्गत रगड़ गाँव के आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई।


अवगत है कि जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल एवं जनप्रतिनिधियों के आपदा को लेकर लगातार दौरे जारी हैं। इन क्षेत्रों में आपदा क्षति का जायजा लेने के साथ ही प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य त्वरित गति से किये जाने में प्रयास जारी है।


इसी क्रम में धनोल्टी तहसील अंतर्गत रगड़गाँव के आपदा प्रभावित परिवारों को  आज हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से 52 राशन किट पहुँचाई गईं। साथ ही प्रभावित परिवारों को मौके पर ही आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए गए, ताकि उन्हें त्वरित राहत मिल सके।


इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार द्वारा तहसील धनोल्टी के रगड़गांव पहुँच कर आपदा प्रभावितों से संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।



इस मौके पर तहसीलदार धनोल्टी बिरम सिंह पंवार सहित स्वास्थ्य, पेयजल, लघु सिंचाई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top