डी पी उनियाल
गजा / टिहरी: विवेकानंद नेत्रालय देहरादून एवं जिला अन्धता निवारण समिति द्वारा नगर पंचायत गजा के बारातघर मे आयोजित निशुल्क नेत्र जाँच शिविर उस समय हंगामे की भेंट चढ गया जब जन प्रतिनिधियों ने शिविर में आए टीम से जानना चाहा कि नेत्र जाँच के लिए क्या संसाधन हैं। जन प्रतिनिधियों ने जानना चाहा कि शिविर के आयोजन के लिए बांटे गए पम्पलेट मे अनेक जांच लिखी गई हैं। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, सदस्य जिला पंचायत ताजबीर सिंह खाती ने बताया कि जांच के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। एक टार्च के भरोसे जांच की जा रही है,जबकि यह आंखों का मामला है, टीम मे आये डाॅ अजय रावत, पियूष भारती, आयुष कुमार, बलजीत सिंह, संतोषजनक जबाब नही दे पाये, स्वास्थ्य विभाग नई टिहरी से आये दिनेश सिंह रावत व सहयोग कर रहे दिनेश सिंह राणा से भी लोगों ने बात की,नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने दूरभाष पर मुख्य चिकित्सा धिकारी डाॅ श्याम विजय को भी अवगत कराया, जन प्रतिनिधियों ने वगैर समुचित संसाधन के शिविर को स्थगित कराया, इस मौके पर सभासद श्रीमती रंजना चौहान,प्रधान बिरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व प्रधान भगवान सिंह चौहान, श्रीमती प्रियंका चौहान एवं मदन सिंह खडवाल, महताब सिंह खाती सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।