समाज सेवी बहुगुणा ने आपदा प्रभावितों की मदद को बढ़ाए हाथ, प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर पेश की मानवता की मिशाल

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



चंबा। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी के अध्यक्ष और समाजसेवी सुशील बहुगुणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जरूरतमंदों की मदद कर मानवीय सेवा का सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। ग्राम स्वाड़ी में मूसलाधार बारिश से कई घरों में पानी भर गया। कुछ आवासीय भवन टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए थे। आपदा प्रभावित परिवारों की पीड़ा समझते हुए समाज सेवी बहुगुणा स्वयं आगे आए और उन्होंने स्वाड़ी गांव के तीन प्रभावित परिवारों को बरसाती तिरपाल उपलब्ध कराए। ताकि वे अपने घरों को सुरक्षित रख सकें। ग्राम प्रधान स्वाड़ी संतोषी  ने इस पहल के लिए बहुगुणा का आभार जताते हुए कहा कि हर परिस्थिति में वह पिछलेे 20 वर्षो से समाज और गांव के साथ खड़े रहते हैं। उनका यह कदम जरूरतमंद परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

प्रभावित परिवार मधु देवी प्यारे लाल व राजेंद्र सुयाल को बरसाती वितरित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top