बाघ दिखाई देने से दहशत में ग्रामीण

Uk live
0

 डी पी उनियाल 



गजा /चम्बा :  नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के तहसील गजा के निकट गजा नकोट सडक पर खलुण गदेरे से आगे कृवालगांव जाने वाले पैदल रास्ते की तरफ शाम के समय ही बाघ दिखाई देने से निकटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत है। नगर पंचायत गजा वार्ड नम्बर 2 निवासी व्योम सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार शाम को जब वह अपने साथियों के साथ नकोट सडक पर घूमने जा रहे थे तो उनको खलूण गदेरे से आगे सडक के नीचे बाघ आराम फरमाते हुए दिखा, शाम ढलने से पहले ही इस तरह बाघ दिखाई देने से सडक पर काफी युवा इकट्ठा हो गए। शोरगुल सुनने के बाद बाघ नीचे की तरफ झाडियों की ओर चला गया। बाघ होने की जानकारी होने पर निकट रहने वाले कृदवाल गाँव निवासी साहब सिंह रावत,  सीमा रावत,सहित ग्राम कृदवाल गाँव, पाली, खलुण निवासी दहशत मे हैं। श्रीमती सीमा रावत ने बताया कि पहले भी रात के समय घर के पास बाघ दिखाई दिया है।       

   बन बिभाग नई टिहरी रेंज के बन दरोगा बिरेंद्र सिंह विष्ट व बन बीट अधिकारी बलबीर पंवार ने ग्रामीणों से अपील की है कि शाम ढलने के बाद घर से बाहर नहीं निकले, साथ ही घर के बाहर की लाइट जला कर रखें, मकान के आस पास झाडियाँ का कटान करते रहें, साथ ही स्कूल आने जाने वाले पैदल रास्ते पर अभिभावक भी साथ मे आयें। 

कहा कि खेतों में घास, चारा पत्ती काटने जाते समय अकेले नहीं जा कर बल्कि समूहों में जाना चाहिए। कहा कि यदि कहीं दिखाई दे तो सूचना से अवगत करायें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top