जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मनाया गया अल्जाइमर दिवस

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी 22 सितम्बर  :  विश्व अल्जाइमर दिवस एवं विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर सोमवार  को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा जिला अस्पताल टिहरी गढ़वाल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

 जागरूकता शिविर में बोलते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक राम त्रिपाठी ने भारतीय संविधान के अंतर्गत स्वास्थ्य के अधिकार की चर्चा करते हुए रोगियों के विशिष्ट अधिकार जैसे चिकित्सीय उपचार का अधिकार, संसूचित सहमति का अधिकार, गोपनीयता के अधिकार आदि की जानकारी दी गई तथा सभी से स्वस्थ जीवन शैली के योग एवं व्यायाम को अपनाने की सलाह दी गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री अमित राय ने अल्जाइमर में बारे बताया कि अल्जाइमर, भूलने की बीमारी होती है जो मुख्य रूप से बुजुर्गों में होती है। 

इस बीमारी में वृद्धजन को पुरानी बातें तो याद रह जाती हैं लेकिन निकट के समय की घटनाओं के संबंध में याददाश्त विस्मृत हो जाती है। 

इसका उपचार एक बार प्रारंभ हो जाने पर लंबे समय तक चलता है। हमें अपने बुजुर्गों के साथ सम्मान से बर्ताव करना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। शिविर में रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र, अस्पताल स्टाफ और बड़ी संख्या में रोगी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top