नई टिहरी मे फायरिंग से सहमे लोग, पुलिस ने किया खुलासा

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी :सोमवार को 08.00 बजे लगभग सुबह 112 के माध्यम से सुमित कुमार निवासी इ ब्लॉक, नई टिहरी द्वारा सूचना दी गई कि किसी ने रात मे उनकी बिल्डिग में फायरिंग की है, की सूचना पर थाना से प्रभारी निरीक्षक टीम सहित सूचनाकर्ता के आवास इ ब्लॉक, नई टिहरी पहुँचे।

 उक्त सूचनाकर्ता के आवास के ऊपर तीसरी मंजिल पर रखी पानी की तीन टंकी में छेद होने पाये गये। आसपास मालूमात की गयी तो आसपास के लोगो द्वारा भी कल रात्रि मे फायरिंग की आवाज सुनना बताया। 

आसपास सम्भावित आवासीय बिल्डिग मे गहन जाँच पडताल की गयी,  जिस पर उक्त ब्यक्ति  से पूछताछ की गयी, तो इनके द्वारा बताया कि  मैने अपनी लाईसेन्सी एक नाली बन्दूक, से रात्रि 11.15 से 11.30 बजे के बीच भारत पाकिस्तान के मैच में भारत के विजय होने की खुशी मे 03 फायर हवा मे किये थे। लेकिन गलती से पानी की टंकी में लग गयी थी। उक्त घटना के सम्बन्ध में उक्त शिकायतकर्ता के पिता श्रीचन्द द्वारा भी एक तहरीर थाना पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कल रात्रि मे फायरिंग करने तथा फायरिंग से शिकायतकर्ता के आवासीय भवन के ऊपर लगी पानी की टंकी के टूटने तथा फायरिंग से जान को खतरा उत्पन्न होने के सम्बन्ध मे कार्यवाही करने हेतु दी गयी, जिस पर कोतवाली नई टिहरी पर मु0अ0सं0-33/25 धारा 125/324(2) BNS तथा 27 आर्म्स एक्ट बनाम अज्ञात का दर्ज करते हुए विवेचना की जा रही है।

 घटनास्थल पर फील्ड यूनिट टीम तथा पुलिस टीम द्वारा 03 खोखा कारतूस 12 बोर तथा एक नाली लाईसेन्सी बन्दूक 12 बोर तथा 4 कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद कर सील किया गया है, तथा उक्त मुकदमा के दौरान आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


शिकायतकर्ता - श्रीचन्द पुत्र राम सिंह, निवासी ई० ब्लॉक, नई टिहरी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top