Save Drugs save Life Camping के तहत चम्बा बाजार में विभिन्न मेडिकल शॉप का निरीक्षण

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  अमित  कुमार सिरोही के निर्देश पर शुक्रवार  12 सितम्बर  को Save  Drugs save Life Camping के तहत चम्बा बाजार में विभिन्न मेडिकल शॉप का निरीक्षण sale of expiry item समिति की टीम के द्वारा किया गया l

निरीक्षण सिविल जज (सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी, रिटेनर अधिवक्ता  राजपाल सिंह मियां, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक चंद्र प्रकाश नेगी, औषधि निरीक्षक  ऋषभ धामा व पुलिस थाना चम्बा थानाध्यक्ष  दिलवर सिंह नेगी आदि के  द्वारा किया गया, जिसमे निरिक्षण किये गए मेडिकल स्टोर के संचालक को उक्त अभियान के अंतर्गत  सचिव  द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top