आवासीय मकान की दीवार टूटी, तहसीलदार गजा ने मौके पर पहुँच कर प्रभावित परिवार को मिलन केंद्र में किया शिफ्ट "

Uk live
0

रिपोर्ट : डी पी उनियाल 



गजा/ टिहरी: विकास खंड फकोट मे पट्टी पालकोट के ग्राम भुटली मे अरविंद सिंह कैंतुरा के आवासीय भवन की ऊपरी मंजिल की दीवार सुबह तडके 4 बजे टूटने पर  मकान में रहने वाले परिवार के सभी 5 सदस्य मलवे मे फंस गए। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुँच कर राहत व बचाव कार्य मे लगने के साथ ही राजस्व उप निरीक्षक विजय पाल राणा पालकोट, मदन लाल उनियाल राजस्व उप निरीक्षक रणाकोट एवं तहसीलदार गजा बिनोद तिवारी को दूरभाष से अवगत कराया। तहसीलदार गजा बिनोद तिवारी व नरेंद्र राणा राजस्व उप निरीक्षक चाका क्वीली तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे, स्थानीय लोगों की मदद से प्रभावित परिवार के ब्यक्ति अरविंद सिंह कैंतुरा, व उनकी पत्नी श्रीमती बबीता देवी, पुत्री कु. तान्या, कु. अनन्या तथा उनकी माँ श्रीमती मंगली देवी को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिन्हें स्थानीय डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए घर भेजा गया है सभी की स्थिति सामान्य है। आवासीय मकान की दीवार पूर्ण रूप से टूटने के कारण प्रभावित परिवार का आवश्यक सामान राशन, कपड़े, विस्तर आदि मलबे मे दबने के कारण खराब हो गए हैं, तत्काल प्रभाव से राजस्व विभाग की टीम के द्वारा सभी आवश्यक सामान उपलब्ध कराने के साथ ही प्रभावित परिवार को मिलन केंद्र भुटली मे शिफ्ट किया गया है साथ ही आवश्यक राहत राशि के लिए रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई है। ग्राम प्रधान दिनेश प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहन लाल चमोली, सदस्य जिला पंचायत जोत सिंह असवाल ने प्रभावित परिवार को शीघ्र ही राहत राशि उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है ताकि अरविंद सिंह कैंतुरा अपने मकान की मरम्मत कर सके। तहसीलदार गजा बिनोद तिवारी ने बताया कि आपदा प्रभावित परिवार को हर सम्भव सहयोग किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top