ज्योति डोभाल संपादक
नई टिहरी। शराब नही संस्कार मुहिम के तहत ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की पहल पर राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों से नशा न करने के शपथ पत्र भरवाए गए और उन्हें हनुमान चालीसा वितरित की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नशा न करने और नशामुक्त समाज निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने यह प्रण भी लिया कि वे अपने जीवन में कभी नशे का सेवन नहीं करेंगे और न ही किसी अन्य को नशा करने के लिए प्रेरित होने देंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह कैंतुरा ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचाने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर माह इस तरह के आयोजन छात्रों के मन में नशे के प्रति गहरी चेतना जगाने में मददगार साबित होंगे।