ग्राम इणिया द्वितीय अधिगृहित भूमि को वापस काश्तकारों के नाम करने की ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से मांग

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : ग्राम इणिया द्वितीय अधिगृहित भूमि को वापस काश्तकारों के नाम करने की खेमड़ा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है l


ग्रामीणों का कहना है कि  ग्राम इणिया द्वितीय की भूमि आज तक के अभिलेखों में विभाग के नाम दर्ज है। उपरोक्त भूमि टिहरी बांध परियोजना के प्रयोजन के लिए अधिगृहित की गई थी, लेकिन उस समय भूमिधरों को उपरोक्त भूमि का कोई भी भुगतान नहीं किया गया है। 
ग्रामवासियों की भूमि लगभग 1982-83 में अधिगृहित की गई थी। ग्रामवासियों ने सम्बन्धित विभागों को पत्राचार के माध्यम से भूमि को वापस करने की मांग भी की एवं नई दरों से प्रतिकर की भी मांग की है। 
उक्त भूमि जिस प्रयोजन के लिए ली गई है, अगर उस प्रयोजन के निर्माण कार्य में उपयुक्त नहीं की जा रही है तो उपरोक्त भूमि काश्तकारों के नाम वापस की जाए या नई प्रतिकर से भुगतान कर दिया जाए।
ग्रामीणों ने कहा कि इणिया द्वितीय की भूमि पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है।
 भूमिधरों की प्रशासन से लिखित एवं मौखिक रूप से वार्तालाप हुई तो प्रशासन काश्तकारों को कह रहा है कि भुगतान से सम्बन्धित कागज बताओ जबकि ग्रामवासियों ने पत्राचार की पूरी फाइल सम्बन्धित अधिकारियों के सामने रखी है एवं फोटोकॉपी भी की है तथा साथ में प्रार्थना पत्र भी दिये गये हैं। जिस पर अधिशासी अभियन्ता टिहरी बांध खण्ड-22 नई टिहरी को  दिनांक 14.05.2013 को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि ग्राम इणिया की 1068 नाली 2 मुट्ठी भूमि पूर्व में परियोजना हेतु अध्यापित की गई थी, किन्तु काश्तकारों को उक्त भूमि का भुगतान नहीं किया गया है। 
यह भुमि आज तक भी अभिलेखों में विभाग के नाम दर्ज है। प्रकरण नीतिगत है जिस पर उच्च स्तर से ही निर्णय लिया जाना है। अतः उपरोक्त भूमि पर अनापत्ति पत्र देने वाले वह व्यक्ति हैं जिनकी ग्राम इणिया द्वितीय में भूमि नहीं है।

ग्राम इणिया की भूमि पर अगर मेडिकल कॉलेज की स्थापना होती है तो सर्वप्रथग ग्रामवासियों/काश्तकारों का भुगतान किया जाए। अगर काश्तकारों का भुगतान नहीं होता है तो काश्तकारी उपरोक्त भूमि/अपनी भूमि पर संस्थान का विरोध प्रदर्शन करेगी। उपरोक्त भूमि से ग्रामवासियों का जीवन यापन चल रहा है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि  उपरोक्त भूमि काश्तकारों को वापस कर दी जाए या नई दरों से प्रतिकर दिया जाए l
ज्ञापन देने वालों मे जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट एवं  महामंत्री नागरिक मंच,  जसपाल सिंह रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत ख़ेमडा बागी, रणजीत सिंह नेगी, जीत सिंह रावत, विक्रम सिंह गुसाईं, विजय सिंह नेगी सभी पूर्व सैनिक, सीता देवी , उमा देवी , सरस्वती देवी, उर्मिला नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान ख़ेमड़ा, सबल सिंह रावत, शौकार सिंह रावत आदि  उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top