ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज रजाखेत के प्रांगण में विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने इंटरमिडिएट एवम् हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय श्रेणी के छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह,मैडल और पुष्प गुच्छ /पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया , साथ ही दुंगमंदार, धारमंडल के नवनिर्वाचित प्रधानगण, सदस्य क्षेत्र पंचायत के सदस्य गणों और जिला पंचायत के दोनों सदस्यों मान सिंह रौतेला (कफलोग), विजयपाल रावत (मंदार) एवम जाखणीधार के कनिष्ठ उपप्रमुख कीर्ति सिंह को स्मृति चिन्ह,/शाल/पुष्प गुच्छ/ पुष्पमाला से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विधायक नेगी ने
टीचडीसी द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए निर्मित 100 किटों का वितरण भी किया। इस कार्यक्रम में मंदार क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य *विजयपाल रावत* ने कहा कि हम इस सम्मान के लिए माननीय विधायक जी का आभार व्यक्त करते है, और अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में हमें विधायक जी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी, हम भरोसा देते है कि विकास कार्यों में हम एक जुटता से जनता की सेवामें जुटेंगे
कफ़लोग जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के उपाध्यक्ष *मान सिंह रौतेला* ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी हमे सौंपी है हम पूरी ताकत के साथ जनसेवा में जुटेंगे, मै माननीय विधायक जी का इस सराहनीय कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त करता हूं,और यह सम्मान हमारा नहीं अपितु हमारी क्षेत्र की समस्त जनता का सम्मान है, अब हमे एक जुटता के साथ विकास कार्यों में जुटना है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता *शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि "* विधायक नेगी जी ने इस क्षेत्र को जो OBC की सौगात दी है वह भूतों न भविष्यती है, इससे इस क्षेत्र के नौजवान युवाओं को रोजगारा में अवसर मिल रहे है, इसके अतिरिक्त भी अनेकों कार्य सड़कों, स्कूलों, दैवीय आपदा के, महाविद्यालय के विधायक जी ने किए है,
*आज इस समारोह में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन विधायक विक्रम सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा "कि मेधावी छात्रों छात्राओं का सम्मान मेरे हृदय में हमेशा रहता है, इस हेतु मै अपनी रोज की छोटी छोटी बचत करके यह संयोजन करता हूं, मेरा आग्रह है संपर्क/संवाद और कठिन परिश्रम ही लक्ष्य की प्राप्ति का एक साधन है, इसलिए सभी छात्र छात्राएं बहुत मेहनत और लगन से पढ़ाई करे ताकि आप भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बन सको, मुझे नवनिर्वाचित* *जनप्रतिनिधियो का सम्मान करते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है आप सभी ने अथक मेहनत कर अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों की जनता जर्नादन का भरोसा जीता है, किंतु अब निर्वाचन हो चुका है, अब आप सबके जनप्रतिनिधि जो* *जीते है उनको बहुत बधाई किंतु जो किन्हीं कारणों से हार गए है, वे भी निराश न हो सभी लोगों को एक जुटता से जनसेवा में जुटना है,जब मेरी सरकार थी तो मैने प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र को OBC का दर्जा दिलाया था जिससे आज अनेकों नौजवान युवक युवतियों को फायदा हो रहा है, जब कभी भी मुझे मौका मिलेगा या केंद्र में मेरी सरकार होगी मैं इस OBC को केंद्रीय सूची में शामिल करवाने के लिए कृत संकल्पित रहूंगा।
सम्मानित होने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओ मे
इंटरमीडिए कुमारी साक्षी, आयुष सिंह, रिया, सुमित लाल, कृष सजवान, मोनिका, कल्पना, नंदनी, हिमांशी, दिव्यांशु, रेणुका, सरस्वती, शुभम सिंह, गौरव सिंह, साक्षी, ऋषभ नेगी, निखिल नेगी, अमीषा, प्रियांशी, बलवंत सजवान, अंजली लसियाल, रुचि, अमीषा भट्ट, अभिषेक भट्ट एवं हाई स्कूल से ऋषभ राणा , मयंक पंवार, स्वाति रौतेला, लेख राज,अंशिका , आराधना, अंबिका, दिव्यांशु नाथ, सर्वेश, स्तुति, सृष्टि, कोमल, आयुषी, काजल जोशी, अंजली, मोनिका, कन्हैया डंगवाल, सलोनी रमोला, हिना, प्रियांशु नेगी, वर्षा ज्योति शुभम वीर, पार्वती, रोहित नेगी, राखी कुमाई, सुमन, रेशमा, शिल्पा, अमित सिंह, आरती, दिव्या को सम्मानित किया गया l
ढ़ुंगमंदार पट्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया जिसमे सदस्य क्षेत्र पंचायतगणों में साब देवी (भटवाड़ा), आशा देवी (ढ़ुंग), अल्का कुमाई (चौंदाणा) कुसुम रमोला (स्यूरी), संगीता देवी (मंदार), सुषमा देवी ( सैण ), प्रधान गणों में विजय सिंह (मंदार), मनीषा (भटवाड़ा), प्रेम दत्त (सेमा) जमुना बडोनी (बड़ोंन गावां), जमुना देवी (स्यूरी), विक्रमा देवी (ढ़ुंग), मोहन लाल (मोलता) हर्षमणी (सेम्या), सावित्री देवी (कस्तल), अंजली (कुमार गाव), ग़लथी लाल (चौंदाणा), आदि धारमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया l
धारमंडल के सदस्य क्षेत्र पंचायतगणों पूनम देवी (कफ़लोग), फ़ागनी देवी (म्यूंडा),गुलाबी देवी (सिलोली), सुनीता देवी (खाण्ड), सोनिया (नेल्डा), दयाल सिंह (धारकोट), पदम सिंह (खोला), कीर्ति सिंह( कटूली) प्रधानगण पिंकी देवी (कफलोंग), शान्ति प्रसाद (चौंड), गुड्डी देवी (भटवाड़ा) , विनोद सिंह पंवार (सिलोली), सुमन सिंह रौतेला (तुनियार), योगेंद्र सिंह (धारकोट) विजय लाल (पटुडी), वीरेंद्र लाल (खोला), बुद्धि राम (जलवालगांव), अनुराग भूषण (कठुली) संगीता देवी (सांदणा) आदि सम्मानित हुए l
इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज रजाखेत के प्रधानाचार्य मनमोहन कठेत,प्रधानाचार्य वीरेंद्र कोट ललित रावत, बालकृष्ण भट्ट मदननेगी, कफलोग,धारकोट, कपड़धार, ढ़ुंग सेमंडीधार आदि विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक हिमांशु रावत, भीम सिंह सजवान आदि उपस्थित रहे।