ज्योति डोभाल संपादक
नई टिहरी : बुधबार को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार के नेतृत्व में नई टिहरी शहर के निवासियों ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल से भेंट कर उन्हें नई टिहरी शहर की आंतरिक मार्गो की दुर्दशा से अवगत कराया l
कहा कि 12 किलोमीटर सड़क पर गड्ढे पड़ने से एक्सीडेंट हो रहे हैं व डाइजर से लेकर कुट्ठा तक की सड़को के बुरे हाल हैं l
कांग्रेस ने सड़को की बदहाल स्थिति के बारे में फोटो वीडियो सहित ज्ञापन सौंप कर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है, दुर्घटनाएं हो रही है, लोगों का चलना दूभर हो गया है, इसलिए व्यापक जनहित में यथा शीघ्र शहर की आंतरिक सड़कों सहित पूरी सड़क का मजबूत एवम् नवीन तकनीकी से गड्ढा भरान करवाकर डामरीकरण किया जाय l
शहर कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि यदि शीघ्र नई टिहरी शहर की सड़को के गड्ढे नहीं भरे गए और डामरीकरण नहीं किया गया, तो हमें जनहित में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, l
जिलाधिकारी ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही एक सप्ताह के अंदर सड़के ठीक कर ली जाएंगी।
कुलदीप पंवार ने कहा कि जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देशित भी किया है
इस शिष्टमंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार, प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट,, विजय गुनसोला, संतोष आर्या गब्बर सिंह रावत,वीरेंद्र दत्त ,मनीष पंत,बाबूल आर्य, धनवीर कालूड़ा, किशोर सिंह मंद्रवाल आदि अनेकों लोगों ने ज्ञापन दिया l