ओखला गांव के 09 आपदा प्रभावित परिवारों को मिली राहत सामग्री"

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



बुधवार 27 अगस्त को जनपद टिहरी के कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा विकासखंड प्रतापनगर क्षेत्र के ग्राम ओखला के 09 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।


प्रभावित परिवारों को प्रदान की गई सामग्री में आटा 05 किलो, चावल 05 किलो, अरहर दाल 01 किलो, चना दाल 01 किलो, बिस्किट 02 पैकेट, सरसों तेल 01 लीटर, चायपत्ती 100 ग्राम, मोमबत्ती, माचिस, नमक, मैगी, चीनी, ओआरएस पैकेट, मिक्स मसाला, दूध पाउडर पैकेट आदि शामिल रहे।


उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारी वर्षा के कारण ग्राम ओखला के 09 परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए थे, जिस कारण उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रभावित परिवारों को समय-समय पर राहत सामग्री एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।


इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट सहित प्रभावित परिवारों के लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top