हनुमान चालीसा संग विद्यार्थियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, नशे से दूर रहना ही जीवन की असली पूंजी

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



नई टिहरी। राजकीय प्रताप इंटर कालेज बौराड़ी में ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की पहल पर नशा मुक्ति अभियान के तहत  जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया।

गोष्ठी में 30 छात्रों से नशा न करने के शपथ पत्र भरवाए गए और साथ ही उन्हें हनुमान चालीसा वितरित की गई। मुख्य वक्ता  जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नई टिहरी के जिला कोऑर्डिनेटर  डॉ. जगदीश बडोनी ने छात्रों को जीवन के सुनहरे लक्ष्यों पर केंद्रित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा इंसान को भीतर से खोखला कर देता है। अगर आप आज से ही इसके प्रलोभन से दूर रहते हैं तो आने वाला कल न केवल आपका बल्कि समाज का भी उज्ज्वल होगा। स्वच्छ मन और स्वस्थ तन ही सफलता की असली कुंजी है।

 काउंसलर रंजिता थपलियाल ने मानसिक स्वास्थ्य और नशे के  संबंध में जानकारी दी। कहा कि

नशा सबसे पहले दिमाग पर असर डालता है। यह सोचने-समझने की शक्ति को कमजोर करता है ।तनाव और अवसाद को बढ़ाता है।  मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए  नशे से दूर रहना अति आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अवतार सिंह राणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक और नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं। यह पहल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सार्थक कदम है। इस मौके पर शिक्षक सुरेश उनियाल, नीलम बडोनी, अनीता पेटवाल, अमित कुमार, अखिलेश गौड़, दीपा देवी और सूरत सिंह पंवार समेत कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top