फलसारी बौंर डांडा निवासियों की बुझेगी प्यास, लाखों की पम्पिंग योजना से नगर पंचायत ने पहुंचाया पानी

Uk live
0

डी पी उनियाल 



गजा (नई टिहरी):  नगर पंचायत गजा के वार्ड संख्या 4 मे निवासरत  लगभग 30 परिवारों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नगर पंचायत गजा ने 20 लाख की धनराशि स्वीकृत करके जल निगम के माध्यम से पम्पिंग योजना का कार्य कराया है। फलसारी बौंर डांडा के इन परिवारों के लिए वर्षा पहले घंटाकर्ण क्वीली पेयजल पम्पिंग योजना से लाभान्वित करने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई व टैंक भी बनाया गया लेकिन लाखों खर्च करने के बाद भी एक बूंद पानी उपलब्ध नहीं हो पाया, पेयजल के लिए परेशान इन परिवारों के लिए नगर पंचायत ने 20 लाख की धनराशि जल निगम चम्बा को दे कर तकनीकी सहयोग के साथ पंम्पिग योजना निर्माण के लिए कहा,पेयजल स्रोत से लगभग 120 मीटर की ऊंचाई पर स्थित परिवारों के लिए पम्पिंग योजना का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान की उपस्थिति में पेयजल उपलब्ध कराया गया है। 

फलसारी बौंर डांडा निवासियों मे खुशी की लहर है। फलसारी ग्राम पंचायत के वर्तमान निर्विरोध चयनित प्रधान बिरेंद्र सिंह चौहान, सभासद जमुना देवी,एवं ग्रामीण दिनेश सिंह चौहान, सब्बल सिंह चौहान, सुमन सिंह, जितेन्द्र पुंडीर, कमल सिंह धनोला, मदन सिंह, साहब सिंह , भगवान सिंह, श्रीमती डुगा देवी, बबीता खाती, रीना, सुनीता, सरिता, सौंला देवी ने कहा कि वर्षा पुरानी पेयजल समस्या का समाधान हो गया है। 

ग्रामीणों ने नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान व सभासदों राजेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, रंजना चौहान, जमुना देवी का आभार व्यक्त किया है कि बोर्ड बैठक में योजना को वरियता मे रखकर पूरा किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top