हरेला पर्व पर नगर पंचायत गजा ने किया शहीद बेलमति चौहान स्मृति पार्क में पौधारोपण " ( बन विभाग नई टिहरी का सहयोग)

Uk live
0

डी पी उनियाल 



गजा (टिहरी):  नगर पंचायत गजा के तमियार रोड पर स्थित शहीद बेलमति चौहान स्मृति बन पार्क को संवारने की कबायद नगर पंचायत ने हरेला पर्व से शुरुआत कर दी है, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान व नई टिहरी रेंज के बन दरोगा ओम प्रकाश कुकरेती की अगुवाई में विभिन्न प्रजाति के 300 पौधों को लगाकर सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया है। पौधों मे फलदार, छायादार व जल संरक्षण के लगाये गये, अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने बताया कि शहीद बेलमति चौहान के नाम से यहाँ पर सुंदर स्मृति पार्क बनाये जाने के लिए बन विभाग को कहा जायेगा, कहा कि बन विभाग चाहे तो नगर पंचायत को बन भूमि हंस्तातरण कर दे या फिर स्वयं स्मृति पार्क बनाये, बताया कि क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री,सुबोध उनियाल के संज्ञान मे ला कर  अनुरोध किया जायेगा। हरेला पर्व पर नगर पंचायत गजा की सभासद श्रीमती रंजना चौहान, कर्मचारी अजय सिंह, नितेश चौहान, दिनेश सिंह चौहान, बलवंत सिंह, गजे सिंह, महेश सिंह, लखन पाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद उनियाल, बन विभाग नई टिहरी रेंज के बन दरोगा ओम प्रकाश कुकरेती, सत्येंद्र सिंह, राकेश सिंह, ललिता नेगी बन आरक्षी शामिल रहे, बताते चलें कि कुछ दिन पहले समाचार पत्रों में शहीद बेलमति चौहान स्मृति पार्क की उपेक्षा पर बन विभाग नरेंद्र नगर का ध्यान आकर्षित किया गया था, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष ने पौधे लग कर इसको संवारने की कबायद शुरू करने की पहल कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top