चम्बा ब्लॉक में ‘पित्र वन’ कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 


चम्बा ब्लॉक, टिहरी गढ़वाल में 20 गांवों में ‘पित्र वन’ कार्यक्रम के तहत एक सराहनीय पहल की जा रही है। इस कार्यक्रम में, समुदाय के लोग, महिला मंगल दल, और अन्य सदस्य अपने पूर्वजों के नाम पर वृक्षारोपण करते हैं।


इस अभियान के तहत, कोटीगाड़, सौंन्दकोटी, मुण्डियागांव, मंज्युड़, बिड़कोट, भाटूसैंण, चोपड़ीयालगांव, बसाल, प्लास, दियुरी मल्ली, दियुरीतल्ली, कटाल्डी, दिखोलगांव उदयकोट, डंडासली, श्री कोट, साबली मल्ली, कंडाखौली, बटकेम, और सुदाड़ा जैसे गांवों में पौधारोपण किया जा रहा है।


महिलाएं इस कार्यक्रम की देखभाल कर रही हैं। हरेला कार्यक्रम के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।

इस कार्यक्रम को सुशील बहुगुणा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति के माध्यम से पिछले 15 वर्षों से संचालित किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।

इस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों और समुदाय के सदस्यों ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हरेला दिवस पर महिला मंगल दल के अध्यक्ष व सदस्य 

बीना रावत संगीता रानी नेगी अध्यक्षा संगीता नेगी पूजा विमला देवी निर्मला प्रर्मिला (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता )

वसन्ती देवी भमता देवीअनिता

 नेहा नेगी प्रर्मिला नेगी राजमती देवी सरोजनी देवी आरती नेगी (क्षेत्र पंचायत) सीता देवी

 प्रशन्ना देवी संस्था कार्यकर्ता कुम्भीबाला भट्ट लक्ष्मी बहुगुणा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top