राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया परिसर में वृक्षारोपण

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


नई टिहरी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण सुरक्षा के निमित राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के तहत आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के आह्वान पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षेत्तरण कर्मचारियों एवं छात्रछात्रों द्वारा उत्तराखण्ड के पावन त्यौहार हरेला के पावन अवसर पर महाविद्यालय प्रागंण में औषधीय, फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरणविद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर प्रमोद उनियाल ने वृक्ष एवं वृक्षारोपण का महत्व बताया। डॉक्टर उनियाल ने बताया कि एक स्वस्थ पेड़, औसतन, एक दिन में लगभग 230 लीटर ऑक्सीजन छोड़ता है, जो लगभग 10 व्यक्तियों के लिए पर्याप्त है जबकि बरगद, पीपल और तुलसी का पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जबकि अन्य पौधों दिन के दौरान प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से ऑक्सीजन छोड़ते हैं। सभी पादप हमारे द्वारा श्वसन के द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाई ऑक्साइड को अवशोषित करते हैं।  डॉक्टर प्रमोद ने बताया कि वायु प्रदूषण को कम करने और जलवायु परिवर्तन से निजात पाने के लिए हमको वृक्षा रोपण करना नितांत आवश्यक है अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब मानव का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। उन्होंने रोपित वृक्ष की देखभाल करने का संकल्प लेने को अनुरोध किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दीर्घ पाल सिंह भंडारी ने कहा कि संपूर्ण उत्तराखंड में हरेला महापर्व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है जिसमें यौहार के साथ-साथ व्यापक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाता है जिसके तहत पूरे महीने विभिन्न स्थानों व्यापक रूप से विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाए जाते है। उत्तराखंड से प्रेरणा लेते हुवे पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान को नई गति दी जा सकती है। एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारियों डॉक्टर आशा डोभाल एवं डॉक्टर अरविंद रावत ने समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी से स्वरोपित वृक्ष के पालन, रक्षण का संकल्प लेने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में  जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. पी सी पैन्यूली, डॉ. हर्ष नेगी, डॉ. सतेन्द्र ढौंडियाल, डॉ. पुष्पा पंवार, डॉ.  बी डी एस नेगी, डॉ. हेमलता विष्ट, डॉ. हर्षिता जोशी,  डॉ. ममता रावत,  डॉ. साक्षी शुक्ला,  डॉ. चंचल गोस्वामी,  डॉ. अंकिता बोरा, श्रद्धा नन्द सेमवाल, लक्ष्मण सिंह नेगी, भीम सिंह, मोहन, इशिता, कृष्णा रावत आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top