ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : मंगलवार को आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत. शातिर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाहियों के क्रम में एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में चंबा पुलिस द्वारा चन्द्रवीर सिंह नेगी उर्फ बन्टी पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम –सौंदकोटी, बादशाही थौल, थाना चम्बा, टि0ग0 उम्र-39 वर्ष का गुंडा एक्ट में चालान किया गया है।
यह पूर्व में कई बार चोरी, नकबजनी जैसे जघन्य अपराधो में जेल जा चुका है तथा इस प्रकार के अपराधो का अभ्यस्त अपराधी है। जिसकी आमजन में छवि ठीक नही है जिसका भय व क्षोभ स्थानीय जनता में व्याप्त है l
पुलिस ने बताया कि वर्तमान समय में भी उक्त प्रकार के अपराध में संलिप्त लिप्त है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी थाना चम्बा पर क्रमशः1-मु0अ0सं0 16/23 धारा 380/457 भादवि, 2-मु0अ0सं0 01/24 धारा 380/457/411 भादवि एवं राजस्व पुलिस चौकी रानीचोरी में क्रमशः 1- मु0अ0स0 05/13 धारा 379/427 भादवि, 2- मु0अ0स0 06/13 धारा 380 भादवि , 3- मु0अ0स0 03/17 धारा 380/427 भादवि पंजीकृत हैं,
उक्त चंद्रवीर के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई
दो आपराधिक ब्यक्तियों के विरुद्ध की गयी 129 BNSS की कार्यवाही
1-महिपाल सिंह हटवाल पुत्र पूरण सिंह निवासी ग्राम पटूडी पट्टी बमुण्ड थाना चम्बा टिहरी गढवाल उम्र-43 वर्ष । मु0अ0सं0 धारा 01/25 60(1) EX Act व 18/25 60(1) EX Act
2--सोहन सिंह गुंसाई पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम चामयरी गांव पो0ओ0 जडधार थाना चम्बा टिहरी गढवाल उम्र 35 वर्ष ।
मु0अ0सं0 धारा 18/19 60 EX Act व 10/25 60 EX Act
जिनकी ख्याति दुस्साहसिक है तथा इनके क्रिया कलाप समाज के लिये खतरनाक है तथा इतना दुस्सहासिक व निडर हो गया है जिससे लोगो की जान माल को भी खतरा पैदा हो गया है,उपरोक्त तथ्यों के आधार पर आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए महिपाल सिंह तथा सोहन सिंह गुंसाई के विरुद्ध 129 बीएन एस एस में मुचलका पाबंद कर चालान मा0न्यायालय किया गया।