ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : भारतीय मानक ब्यूरो ( BIS) द्वारा अटल उत्कृष्ट श्रीदव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चंबा के कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को एक्सपोजर विजिट के तहत यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड लाल तप्पड़ देहरादून ले जाया गया l
इस एक्सपोजर विजिट में छात्र-छात्राओं ने यूरेका फॉर्ब्स कंपनी के अंदर भ्रमण कर उपकरणों की कार्य विधि, कैसे इन्हें तैयार किया जाता है और किस तरह यह भारतीय मानक ब्यूरो के मानक को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं, और पूर्ण दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य RP सकलानी ने बताया कि यूरेका फॉर्ब्स कंपनी के अंदर भ्रमण कर बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला l