ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी :इंस्टाग्राम पर युवती की निजी फोटो डाल कर बदनाम करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l
जानकारी के मुताबिक थाना चम्बा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 23/25 धारा 351(3)/352 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट बनाम अंकित पुत्र रामे निवासी अमर कालोनी लोनीरोड़ शाहदरा दिल्ली पंजीकृत था ।
यह युवक, युवती का जानने वाला था, जिसके द्वारा युवती की निजता का हनन करते हुए सोशल मीडिया पर उसकी निजी फोटो अपलोड की गई थी ।
अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में टीम का गठन कर अभियुक्त को 12 जुलाई को चम्बा में गिरफ्तार किया गया l