उपेक्षा का दंश झेल रहा शहीद बेलमति चौहान स्मृति पार्क " ( क्या बन विभाग यहाँ भी मनायेगा हरेला

Uk live
0

डी पी उनियाल 


गजा (नई टिहरी):  नगर पंचायत गजा से महज 1 किलोमीटर दूर गजा तमियार सडक पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में शहीद स्वर्गीय बेलमति चौहान के नाम से स्मृति पार्क बनाये जाने के लिए सन् 2005-06 मे राज्य सभा सांसद हरीश रावत ने ढाई लाख रुपये बन बिभाग को दिए थे, गजा के निकट दुवाकोटी (खलुण) गाँव निवासी शहीद बेलमति चौहान की स्मृति में यहाँ पर पार्क बनाये जाने व विशेष प्रजाति के पौधे लगाने का उद्देश्य था कि यह रमणिक स्थान शहीद की यादों में रहे। बन विभाग ने यहाँ पर गेट का निर्माण कराया साथ ही लोहे के ऐंगल लगाकर कंटीले तारों की बाड़ भी की थी लेकिन वर्तमान में गेट का एक पल्ला व तार एवं ऐंगल कबाड़ की भेंट चढ गया है। शासन, प्रशासन व बन विभाग की घोर उपेक्षा के कारण कुछ समय बाद गेट का नामोनिशान भी मिट जायेगा। गेट मरम्मत करना तो दूर की बात बन विभाग की नज़रों से बहुत दूर है अन्यथा हरेला पर्व पर यहाँ पर भी उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन कारी शहीद बेलमति चौहान के नाम से कुछ विशेष प्रजाति के पौधे लगाये जा सकते थे। उपेक्षा का दंश झेल रहा यह स्थान विकास के लिए किसी दशरथ मांझी की बाट जोह रहा है। अब देखना होगा कि आगामी हरेला पर्व पर कुछ पौधे लगाने व उनकी देखभाल की जिम्मेदारी बन विभाग लेता है या नहीं,                 आपको बताते चलें कि यह स्थान बहुत सुन्दर रमणीक है,तथा दर्जनों लोग प्रतिदिन शाम के समय यहाँ बैठे देखे जा सकते हैं, देखना यह होगा कि आला अधिकारी शहीद बेलमति चौहान की याद मे गेट मरम्मत करते भी हैं या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top