ज्योति डोभाल संपादक
नई टिहरी :नई टिहरी पालिका ने आंतरिक मार्गो पर गड्ढों पर पैच भरने शुरू कर दिया है l
बता दें आपके प्रिय चेनल uklive ने आंतरिक सड़को पर गड्ढों को लेकर प्राथमिकता पर खबर चलाई थी जिसका असर यह हुआ कि पालिका ने रेडीमेड पैच से गड्डे भरने शुरू कर दिये हैं l
मोहन सिंह रावत अध्यक्ष नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा इस समस्या के निराकरण हेतु लगातार विशेषज्ञ विभागों एवं उनके इंजीनियरों के साथ समन्वय स्थापित किया गया और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टिहरी के निर्देशानुसार के पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रशांत कुमार एवं अपर सहायक अभियंता शशिकांत के विशेष प्रयासों एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से बड़े बड़े गड्ढे भरे जाने हेतु रेडी पैच के बैग मंगवाए गए ।
रेडी पैच के बैग से सर्वप्रथम सेक्टर 7 डी एवं सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल मोलधार की सड़कों पर गड्ढे भरे जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
अध्यक्ष नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा अवगत कराया गया कि पालिका द्वारा पहली बार रेडी पेच के बैग से गड्ढे भरे जाने का कार्य किया जा रहा है और यदि हमारा प्रयोग सफल रहा और कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक रही तो आगामी 15 दिवस के अंदर नगर क्षेत्र के अति संवेदनशील सभी स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे भर दिए जाएंगे।
इस अवसर पर पालिका की सभासद मनविंदर रावत, प्रवेश चौहान, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, शिव सिंह सजवान, परमवीर चौहान आदि उपस्थित रहे।