Team uklive
टिहरी : तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत पिलखी नैल के पास पेड़ गिरने से स्कूल से घर आ रहे 02 बच्चो की मृत्यु।
1- आरभ बिष्ट पुत्र दरमियान सिंह, उम्र 16 वर्ष, ग्राम नेल, पिलखी, कक्षा 10, GIC घुमेटीधार।
2- मानसी पुत्री ईश्वर सिंह, उम्र 14 वर्ष, ग्राम नेल पिलखी, कक्षा 9, GIC घुमेटिधार की इस हादसे मे मौत हो गई l
वही दूसरी घटना मे NH 07 थाना कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत लछमोली में 01 टेंपो ट्रैवलर ने बाइक सवार व्यक्तियों को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक में सवार 02 व्यक्तियों की संभवतया मौके पर ही मृत्यु हो गई है। थाना कीर्तिनगर टीम व 108 मौके के लिए रवाना है।