ज्योति डोभाल संपादक
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत जनपद में 10 एवं 11 जुलाई, 2025 को नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद के विभिन्न विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न पदों पर कुल 603 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए, जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत के 38, प्रधान ग्राम पंचायत के 359, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 177 तथा सदस्य जिला पंचायत के 29 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं।
सदस्य ग्राम पंचायत के विकास खण्ड भिलंगना में 03, विकास खण्ड चम्बा 10, विकास खण्ड जाखणीधार 02, विकास खण्ड जौनपुर 07, विकास खण्ड कीर्तिनगर 03, विकास खण्ड नरेन्द्रनगर 02, विकास खण्ड प्रतापनगर 08 तथा विकास खण्ड थौलधार 03 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए।
प्रधान ग्राम पंचायत के विकास खण्ड भिलंगना में 42, विकास खण्ड चम्बा 36, विकास खण्ड देवप्रयाग 16, विकास खण्ड जाखणीधार 35, विकास खण्ड जौनपुर 80, विकास खण्ड कीर्तिनगर 28, विकास खण्ड नरेन्द्रनगर 30, विकास खण्ड प्रतापनगर 53 तथा विकास खण्ड थौलधार 39 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए।
सदस्य क्षेत्र पंचायत के विकास खण्ड भिलंगना में 20, विकास खण्ड चम्बा 16, विकास खण्ड देवप्रयाग 09, विकास खण्ड जाखणीधार 20, विकास खण्ड जौनपुर 26, विकास खण्ड कीर्तिनगर 15, विकास खण्ड नरेन्द्रनगर 15, विकास खण्ड प्रतापनगर 29 तथा विकास खण्ड थौलधार 27 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए।
वहीं सदस्य जिला पंचायत के विकास खण्ड भिलंगना में 06, विकास खण्ड चम्बा, देवप्रयाग व जाखणीधार 02-02, विकास खण्ड जौनपुर 04, विकास खण्ड नरेन्द्रनगर 01, विकास खण्ड प्रतापनगर 07 तथा विकास खण्ड थौलधार 05 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए।