नगर पंचायत गजा मे आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में 123 लोगों ने कराया पंजीकरण
डी पी उनियाल
टिहरी : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे ' राही नेत्र धाम देहरादून' द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में आंखों की जांच कराने के लिए 123 लोगों ने पंजीकरण कराया, शिविर में डा. चेतन देसाई,की टीम मे शामिल रीनू नेगी, मोनिका नेगी, अमन रावत, दीपक खत्री, व विजय बहुगुणा ने पंजीकरण व नेत्र जाँच मे सहयोग किया, डाॅक्टर चेतन देसाई ने बताया कि मशीनों के द्वारा मोतियाबिंद,रेटिनल सर्विसेज, ग्लूकोमा प्रबंधन, व्यापक नेत्र परीक्षण किया गया । बताया कि नेत्र शिविर में 57 पुरुष व 66 महिलाओं के आंखों की जांच की गई है जिनमें से 36 लोगों को आप्रेशन के लिए पाया गया है। आप्रेशन वाले लोगों को सोमवार को वाहन से देहरादून राही नेत्र धाम अस्पताल में ले जाया जायेगा तथा आप्रेशन करने के बाद गजा तक वापस लाने की व्यवस्था की जायेगी। बताया कि यह सब निशुल्क होना है। डाॅक्टर चेतन देसाई ने नेत्र शिविर में आये लोगों को आंखों की देखभाल की जानकारी भी देते हुए कहा कि समय समय पर आंखों की जांच कराते रहनी चाहिए। नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान एवं समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल द्वारा शिविर आयोजित करने मे दिए गए सहयोग के लिए राही नेत्र धाम अस्पताल देहरादून की टीम ने आभार व्यक्त किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें