जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया बृहद स्वस्छता प्रोग्राम आयोजित

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी :  उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा रविवार को 03 घंटे वृहद स्वच्छता अभियान पंछी कुंज, बादशाही थौल टिहरी गढ़वाल मे आयोजित किया गया, स्वच्छता शपथ के साथ पंछी कुंज पर्यटन स्थल मे व्यापक रूप से स्वच्छ किया गया उक्त स्वच्छता अभियान में सभी द्वारा 200 कट्टे कूड़े के इक्कठे किये गए। कार्यक्रम मे नसीम अहमद, अपर जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल के द्वारा कहा गया की हम सब देशवासियों के नैतिक दायित्व है कि कि हम अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध एवं साफ रखें, नियमित रूप से स्वच्छता का ध्यान रखें एवं गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डालें , अब्दुल कय्यूम  परिवार न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल के द्वारा कहा गया कि स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है स्वस्थ पर्यावरण, कही भी कचरे को हमेशा कूड़ादन में डालें , एक दिन नहीं बल्कि हर दिन अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें l

मोहम्मद याकूब, सीनियर सिविल जज टिहरी गढ़वाल, श्री मिथिलेश पाण्डेय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल, आफिया मतीन अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन टिहरी गढ़वाल, आलोक राम त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल,न्याययिक मजिस्ट्रेट नई टिहरी  कुलदीप नारायण, नगर पालिका चंबा कि अध्यक्ष  सोबनी धनौला, नगर पालिका चंबा के सभासद  विक्रम सिंह चौहान,  शक्ति प्रसाद जोशी, अरविंद मखलोगा सहित समस्त सभासदगण, समस्त कर्मचारी गण, स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाही थौल टिहरी गढ़वाल के NCC के इंचार्ज प्रो0 आर्य जी व समस्त NCC के कैडिट, अक्षत पवन बिजलवान, सोमवारी लाल सकलानी, राजपाल सिंह मियां रिटेनर अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतनमनी थपलियाल के चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल टिहरी गढ़वाल, एडवोकेट मनवीर नेगी, अमित उपाध्याय, मानवाधिकार विकास समिति रानीचोरी के अध्यक्ष संजय बहुगुणा, सुषमा बहुगुणा, वन विभाग नई टिहरी के कर्मचारीगण, थाना पुलिस चंबा के थानेदार व पुलिस कर्मी, जिला न्यायालय टिहरी गढ़वाल के कर्मचारी गण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के प्राविधिक स्वयंसेवी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के कर्मचारी अन्य स्थानीय व्यक्ति, स्वच्छता अभियान के बाद, गणपति पैलेस से बादशाहीथौल चौक तक एक रैली का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. 

प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी के द्वारा सभी उपस्थित व्यक्तियों व्यापक स्वच्छता अभियान में जुड़ने हेतु का धन्यवाद  ज्ञापित  किया गया.तथा उक्त वृहद स्वच्छता अभियान में पहाड़ के कवि सोमवारी लाल सकलानी  द्वारा अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से उक्त स्थान पर उपस्थित सभी लोगो को जागरूक करने का काम किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top