ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : ओवरस्पीड व नशे मे गाड़ी चलाने वाले हरियाणा और उत्तरप्रदेश के मनचलों की टिहरी पुलिस ने हेकड़ी निकाल कर रख दी l
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह उत्तरप्रदेश और हरियाणा से तीन गाड़ियों मे आये मनचलों ने ओवरस्पीड पकड़ रखी थी जिससे टिहरी की शांत वादियों मे दुर्घटना होने के खतरे को देखते हुए स्थानीय लोगों ने टिहरी पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छमुण्ड बैंड के पास से उक्त युवकों को शराब पीते हुए पकड़ लिया गया और इनकी गाड़ियां सीज करते हुए टिहरी थाने मे ले गई l
उक्त मनचलों पर चालानी कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई है l