राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में यूथ रेडक्रॉस सोसायटी की एक दिवसीय जनपदीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

Uk live
0

 Team uklive



टिहरी : शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में यूथ रेडक्रॉस सोसायटी की एक दिवसीय जनपदीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के ग्यारह महाविद्यालयों के संयोजक एवं सहसंयोजकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने की। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी के मानवता और स्वैच्छिक सेवा के उद्देश्यों पर प्रशिक्षुओं से संवाद किया। कार्यशाला का संचालन महाविद्यालय के रेडक्रॉस नोडल अधिकारी एवं संयोजक डॉ. विजयराज उनियाल तथा सह-संयोजक डॉ ममता रावत ने किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य महासचिव हरीश चन्द्र शर्मा, राज्य सहायक लेखाकार आशीष नेगी और जिला अध्यक्ष टिहरी अब्दुल अतीक रहे। 

उन्होंने प्रशिक्षुओं को सोसायटी के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति और छात्र-छात्राओं की सहभागिता के संदर्भ में पन्द्रह सूत्रीय कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और विभिन्न महाविद्यालयों के नोडल अधिकारियों से संवाद किया। कार्यशाला के अंत में सभी नोडल अधिकारियों को किट वितरित की गई। कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संयोजक  डॉ पी सी पैन्यूली, महाविद्यालय की रेडक्रॉस समिति के सदस्य डॉ दिनेश पाण्डेय, डॉ अंकिता बोरा एवं कर्मचारी गौरव, अंकित, मानसिंह तथा विभिन्न महाविद्यालयों से आए संयोजकों में डॉ तरुण मोहन डॉ सचिन सेमवाल डॉ महेशानन्द नौडियाल डॉ मोहम्मद आदिल डॉ ईरा सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top