रिपोर्ट : डी पी उनियाल
गजा : नगर पंचायत गजा के वार्ड नम्बर 2 मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कटकधार सडक तक इंटरलॉकिंग टाइल रास्ता निर्माण का कार्य फिर एक बार विवादों के कारण निविदा निरस्त की गई है।सोसलमिडिया एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को भेजे पत्र में राजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि रास्ते पर कार्य हो चुका है इसलिए निविदा (टेंडर) का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है, जिलाधिकारी टिहरी के आदेश पर राजस्व निरीक्षक गजा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा ने भी स्थलीय निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट भेज दी है,नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने बताया कि नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में उक्त रास्ते को कटकधार सडक तक बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है साथ ही वार्ड नं 2 के पूर्व सभासद द्वारा 10 मार्च 2025 को पत्र दिया गया था कि विगत बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया था कि ऊबड़ खाबड़ रास्ते का निर्माण छात्र हित जनहित में किया जाय, जिस पर सहमति व्यक्त की गई थी, इसलिए रास्ते का सत्यापन किया जाय, अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने बताया कि 9 अप्रैल को अन्य रास्तों के साथ इस रास्ते के लिए भी निविदा निकाली गई है क्योंकि आगे भी रास्ता निर्माण कराया जाना है।अधिशासी अधिकारी रोहित परमार ने इस सबंध में बताया कि उक्त रास्ते का पूर्व मे कोई भुगतान नही किया गया है। कहा कि तहसील गजा के द्वारा भी सारे प्रकरण की जांच की गई है। प्रथम बोर्ड बैठक में रास्ते को कटकधार गजा डांडाचली सडक तक पूरा निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है जिसके फलस्वरूप निविदा निकाली गई है लेकिन अब विवाद के कारण उक्त रास्ते की निविदा निरस्त की गई है।
कहा कि नगर पंचायत गजा थर्ड पार्टी जांच मे हर सहयोग करने को तैयार है।