भाजपा सरकार में सुरक्षित नहीं है बहन बेटियां: शान्ति प्रसाद भट्ट प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस

Uk live
0

Team uklive



टिहरी गढ़वाल:  विकासखंड थौलधार पट्टी जुवा की  14 वर्षीय अनु.जाति परिवार की एक बिटिया  (काल्पनिक नाम) विगत 20 अप्रैल 2025 से गुमशुदा होने की खबर से लोग आक्रोशित और उद्देलित थे! इस बेटी को खोजने के चौतरफा प्रयास किए गए, स्थानीय स्तर पर भी और पुलिस प्रशासन स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे थे, विगत दिवस को  प्रतापनगर से स्थानीय विधायक विक्रम सिंह नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, दिनेश कृषाली, अनु जाति के वरिष्ट नेता मुरारी लाल खण्डवाल सहित क्षेत्रीय जनता  सामाजिक राजनैतिक साथियों ने इस परिवार के साथ खड़े होकर शासन प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए चक्का जाम भी किया था तब पुलिस ने आश्वस्त किया था कि पुलिस पूरा प्रयास कर रही है, किंतु आज दुखद खबर मिली कि इस बिटिया का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है! यह अत्यन्त पीड़ादायक खबर है!

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने दुःख जताते हुए कहा कि हम ईश्वर से इस अबोध बिटिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है ! ईश्वर परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दे !!

हम टिहरी पुलिस और अपने सभी सहयोगी साथियों का आभार व्यक्त करते है कि सभी के प्रयासों से इस बिटिया का शव तो मिल गया है!

किंतु इसे न्याय मिले! इसके लिए हम सब इस परिवार के साथ है।

उन्होंने  सरकार से मांग करते हुए कहा कि 

 इस बिटिया की निर्मम हत्या के सभी राज खुलने चाहिए जिस किसी ने भी यह जघन्य अपराध किया है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए! 

यूं तो इस जघन्य अपराध की पूर्ति जर नगदी से नहीं की जा सकती तथापि हमारी सरकार से मांग है कि सरकार परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति की पूर्ति के लिए एक बड़ी क्षतिपूर्ति राशि से इस परिवार की मदद करे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।

जब से उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है, तब से बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है, अंकिता भंडारी हत्याकांड हो, हरिद्वार के शांतरशाह में अनु जाति की बिटिया की यौन शोषण के बाद निर्मम हत्या हो, या नैनीताल की शर्मनाक घटना हो यह दर्शाती है कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था चौपट है! महिला अपराधों में हमारा प्रदेश अन्य हिमालय राज्यों से आगे है 

कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अनेकों घटनाओं में आरोपी है, यदि अंकिता भंडारी हत्याकांड में हीलाहवाली नहीं की गई होती तो यह दुखद घटनाएं नहीं होती ऐसा कोई जिला नहीं बचा जहां आए दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध नहीं हो रहे है किंतु भाजपा की सरकार में इनके लोग अवैध खनन, अवैध शराब, सहित अपनी अपनी गोटियां बिछाने में मस्त है और जनता त्राहिमाम कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top