सीमान्त क्षेत्र ग्राम पिंसवाड(ब्लॉक भिलंगना )मे स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

Uk live
0



रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 



 टिहरी : सीमान्त क्षेत्र ग्राम पिंसवाड(ब्लॉक भिलंगना )मे स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया.. जिसमें  ग्राम के सभी जनमानस जिसमें बच्चों, महिलाओ, बुजुर्गो का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवा वितरण के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया.. व गर्भवती महिलाओ की जांच के साथ आयरन व कैल्शियम वितरित की गयी.व बच्चों का टीकाकरण किया गया साथ ही    NCD स्क्रीनिंग के तहत उच्चराक्तचाप, शुगर की जाँच की गयी. 

 जिसमें कैंप प्रभारी डॉ अनुभव कुडियाल( चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी) श्री राकेश नौटियाल( फार्मेसी अधिकारी)  साक्षी ( सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) मीनाक्षी ( स्वास्थ्य कार्यकरती ) अरमान राही( पैथोलॉजिस्ट ) श्री लक्ष्मण केंतुरा ( राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम काउंसलर )उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top