Team uklive
टिहरी : शराब नही संस्कार मुहिम चलाने वाले समाजसेवी सुशील बहुगुणा ने बताया कि चम्बा ब्लॉक की पटूडी निवासी प्रिया तथा छमुण्ड निवासी रितिका की शादी में काकटेल नहीं हुईं।
इस अवसर पर सुशील बहुगुणा के द्वारा रितिका तथा प्रिया को प्रशस्ति पत्र व मेहमानों को एक समय की पि़ठांई देकर सम्मानित किया गया। बहुगुणा ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में नशे के प्रचलन को खत्म कर नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है। रितिका की माता उर्मिला डोभाल ने सुशील बहुगुणा द्वारा चलाई गई मुहिम शराब नही संस्कार को समाज को नशा मुक्त बनाने हेतू सराहनीय पहल बताया। प्रिया के चाचा प्रथपाल नेगी ने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रह कर एक आदर्श समाज बनाने में मदद करें।इस अवसर पर दुल्हन प्रिया जो एक फैशन डिजाइनर है युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में रोशन लाल डोभाल रोहित, विनीता प्यारा नेगी आयुष नेगी प्रदीप रॉड्स की कुंभी बाला लक्ष्मी बहुगुणा जगदीश बडोनी अशरफी रावत अजय नेगी रवीश बालकृष्ण भट्ट आदि उपस्थित थे।


