Team uklive
टिहरी : राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार मे कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया l
कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज सुरसिंहधार नई टिहरी के बी०एस०सी० नर्सिंग पाठ्यक्रम चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु संस्थान में 01 दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प (कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखण्ड) द्वारा आयोजन किया गया जिससे कि छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प नर्सिंग कॉलेज के सभी बैच द्वारा किया गया.
जिसमे बेसिक बीएससी 1st सेमेस्टर ,बेसिक बीएससी 3rd सेमेस्टर ,बेसिक बीएससी 6th सेमेस्टर और बेसिक बीएससी 4th year के छात्रों ने प्रतिभाग किया l
इस मौके पर सुचिता रॉय ( ASS. Professor), रश्मि assistant professor), मनीषा क्षेत्री ( Nsg tutor), कांता प्रसाद (Nsg tutor), अनुराग टम्टा ( Nag tutor)
विनीता बधानी (Employment officer/Nadel officer Overseas , अजय खंडूरी (Administrative officer), प्रमेश कुमार (Senior Assitant), जय कृष्ण (Junior Assitant) उपस्थित रहे l



