Team uklive
चम्बा : चम्बा नगरपालिका के वार्ड 02 टॉवर मोहल्ला मे सुमन कॉलोनी, जलनिगम कॉलोनी, शिवालय मन्दिर निकट हड़म राधा कृष्ण मन्दिर की ओर जाने वाले पैदल संपर्क मार्ग एवं कार्मल स्कूल को जाने वाली सड़क आदि स्थानों पर पड़े जल संस्थान विभाग की पानी की लाइन एवं वार्ड में निवास रत परिवारों के पीने के पानी की लाइनों के सुधारी करण की योजना के तहत जल संस्थान के अवर अभियंता अरविन्द सजवान, कर्मचारी जितेंद्र सकलानी विभाग के कर्मचारी एवं वार्ड 01 के सभासद महेश पैन्यूली वार्ड 03 के सभासद अरविन्द मखलोगा सहित वार्ड सभासद शक्ति प्रसाद जोशी उपस्थित रहे.
उन्होंने बताया कि पूर्व मे पिछले नगर पालिका सभासद रहते हुए वार्ड 07 बुराँशवाडी मे नगर पालिका परिषद चम्बा मे इस प्रकार की समस्याओं का उनके द्वारा निस्तारण किया गया है l
इस बार 02 वार्ड टॉवर मोहल्ला मे व साथ ही चम्बा नगर पालिका परिषद चम्बा के सभी वार्डो मे समस्त वार्ड सभासद गणों के साथ मिलकर यह कार्य किया जाना है l
उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य में जो भी धनराशि देय होगी वह नगर पालिका के द्वारा जल संस्थान विभाग को दी जाएगी जिसका आगणन तैयार किया जा रहा है ।
जल संस्थान के अवर अभियंता ने शीघ्र आगणन तैयार कर इन सभी समस्याओं का निस्तारण करने का पूरा विश्वास दिलाया है, आगे अन्य कार्य भी किया जाना है l


