रिपोर्ट : राजेश पसरीचा
जनपद ऊधम सिंह नगर के तेजतर्रार माने जाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा जिले भर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे वहीं माना जाता है कि किसी भी महकमें का मुखिया यदि ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम दे तो कोई हर कठिन काम में सफलता हासिल की जा सकती है। वहीं जनपद ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए जिले भर के अपराधियों तक पहुंचने का साहस दिखाया है। जिससे अभी तक कई बड़े अपराधियों को सबक सिखाते हुए जेल भेजा गया है। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा अपराधियों की धरपकड़ में एक्शन मोड में आ गए हैं आपको बता दें कि जनपद ऊधम सिंह नगर एसएसपी ड्रग्स माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए 300 पुलिस जवानों के साथ बरेली के फतेहगंज में पहुंचे। जहां भारी संख्या में पुलिस के काफ़िले को देखते ही बरेली के फतेहगंज क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस ने 25 नशे कारोबारियों को हिरासत में लिया है। एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है वहीं उन्होंने सख़्त लहजे में बताया कि जनपद ऊधम सिंह नगर में किसी भी तरह से अवैध नशे के कारोबार करने वालों को पनपने नहीं दिया जायेगा। ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जाने से जिले में बड़े पैमाने पर नशे कारोबार करने वालों में पुलिस का खौफ बना हुआ है ।
वहीं ऊधम सिंह नगर पुलिस टीम द्वारा दिखाते अन्य राज्य में पहुंच कर ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध इस तरह की बड़ी कार्यवाही से प्रदेश भर में पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।