Team uklive
टिहरी : एस.आर.टी. परिसर, बादशाहथौल मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया
बादशाहथौल, 11/3/2025- एस.आर.टी. परिसर, बादशाहथौल में छात्र संघ द्वारा आज होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक होली गीतों पर जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को रंग-बिरंगे गुलाल से सराबोर कर दिया। परिसर में चारों ओर उत्साह और उमंग का माहौल था।
शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी छात्रों के साथ मिलकर होली का आनंद लिया। उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद दिया और उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रान्त सह मंत्री नम्रता मखलोगा ,विभाग संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट जी , जिला संयोजक अंशुल भण्डारी,छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य रतूड़ी , छात्रसंघ सचिव अमन सजवाण , छात्रसंघ उपाध्यक्ष विपिन नेगी, प्रांत सह खेलो भारत संयोजक गौतम मखलोगा,नगर मंत्री राजन सजवाण , वैभव उनियाल,जगवीर सिंगरा ,किशन पंत ,गौतम राज कुंवर ,विराट सिंह, अमन सुयाल , आशीष राणा कशिश नेगी आदि उपस्थित रहे ।
समारोह के अंत में छात्र संघ के अध्यक्ष आदित्य रतूड़ी ने सभी उपस्थित छात्र –छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।