पर्यटन विभाग द्वारा ट्रेकिंग कोर्स के दौरान लापरवाही.

Uk live
0

 वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी. 


पर्यटन विभाग द्वारा दयारा बुग्याल गोई क्षेत्र में  सात दिवसीय ट्रेकिंग कोर्स चलाया गया . जिसमे लगभग 35 से 40 बालक बालिकाओ को ट्रेकिंग करवाया गया l

  इस ट्रेकिंग के दौरान कई ट्रेकरों की तबियत खराब थी  व् चोटे भी आई जिसको पर्यटन विभाग ने अनदेखा करते हुए ट्रेकरों को उनके हाल में छोड़ दिया. 


इस स्थति को देखते हुए समस्त सदस्य ट्रेनी स्किंग फाउंडेसन कोर्स उत्तराखंड डेवलमेंट बोर्ड दयारा बुग्याल उत्तकाशी द्वारा डीएम उत्तरकाशी को लेटर दिया गया. जिस पर पर्यटन विभाग पर गंभीर आरोप लगाये l

उनका कहना था कि  पर्यटन विभाग द्वारा जो ये सात दिवसीय ट्रेकिंग कोर्स कराया गया. जो पर्यटन विभाग के अधिकारी इस टीम को लीड कर रहे थे. उन्होंने ट्रेकरों को उनके हाल में छोड़ दिया दयारा बुग्याल में. जो कि सरासर गलत हुआ. 


इस ट्रेकिंग कोर्स करने वालो में से एक बालिका को चोट आई.  इस बालिका ने आरोप लगाया कि इस दल को लीड करने वाले पर्यटन विभाग के अधिकारी के पास कोई सुविधा नहीं थी. ट्रेकिंग कोर्स करने चार बालको द्वारा बालिका को लाया गया.ऐसे में कुछ हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन  होता ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top