Team uklive
टिहरी : आराधना धूप अगरबत्ती लघु उद्योग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संस्थान में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य किया l
आराधना धूप अगरबत्ती लघु उद्योग की प्रबंधक सुषमा बहुगुणा के द्वारा उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने विगत दो वर्षों से होली के अवसर पर पिछले साल 12 कुंतल और इस बार 10 कुंतल शुद्ध प्राकृतिक होली का रंग बनाया है उद्यमी सुषमा बहुगुणा के द्वारा
महिलाओं को बैज अलंकरण करके और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्थान में कार्यरत महिलाओं ने सुषमा बहुगुणा समाज सेवी संजय बहुगुणा का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के सम्मान से हमारा उत्साह बढ़ता है उन्होंने संस्थान का हार्दिक आभार व्यक्त किया सम्मानित होने वाली महिलाएं विजयलक्ष्मी ममगाई अंजलि रश्मि कोठारी प्रिय नेगी आदि उपस्थित रहे l