Team uklive
टिहरी : टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष की शानदार पहल, अन्यों के लिए सीख, टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में हर शनिवार को सफाई अभियान होता है, जिसमें शहर के अलग अलग जगहों की सफाई की जाती है, जिसमें नगर पालिका कर्मचारियों के साथ साथ सभासद और जीरो वेस्ट के कर्मचारी सम्मिलित रहते है और स्थानीय लोग भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर आगे आते है।
आज सफाई अभियान बीपुरम में निर्धारित था जिसमें 10 बजे सभी कर्मचारी नगर पालिका में एकत्रित होकर नगर पालिका की एक बस में सफाई अभियान में गए *खास बात यह रही कि खुद नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत खुद बस में बैठकर अपने कर्मचारियो के साथ सफाई अभियान पर बीपुरम गए यह एक नया संदेश भी है की एक साथ बस में बैठकर जाने से फ्यूल की भी बचत होती है
साथ ही बीपुरम बाजार की झाड़ी, नाली की साफ सफाई कर लोगों को जागरूक किया की सप्ताह में एक दिन चाहे दो घंटे ही क्यों न सफाई हो पर सफाई जरूर हो।
इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, सभासद खेमराज सिंह रावत, सीमा नेगी, नवीन सेमवाल, ऋतु भूषण, मानवेंद्र रावत, सफाई निरीक्षक प्रीतम नेगी व नगर पालिका कर्मचारी और जीरो वेस्ट के कर्मचारी मौजूद थे।