सुन लो दिल्ली, देहरादून, उत्तराखंड मांगे भू कानून

Uk live
0

  रिपोर्ट : डी पी उनियाल 



गजा, टिहरी गढ़वाल : विकास खंड चम्बा के नगर पंचायत गजा मे मूल निवास भू कानून समन्वय समिति के ब्लॉक सह प्रभारी विलेंदर सिंह असवाल की अगुवाई में मशाल जुलूस निकाला गया l

मशाल जुलूस मे बोल पहाड़ी हल्ला बोल, सुन लो दिल्ली देहरादून उत्तराखण्ड मांगे सख्त भू कानून ' जैसे नारे लगते रहे, साथ ही उत्तराखंडी जागी जावा , एकजुटता के गीत लगाए जा रहे थे, मशाल जुलूस मे शामिल युवाओं ने कहा कि यह पहाड़ की अस्मिता बचाने हेतु स्वाभिमान के लिए किया जा रहा है, समन्वय समिति के सहप्रभारी विलेंदर सिंह असवाल ने बताया कि सरकार सख्त भू कानून लागू करने की बात कह रही है लेकिन नगरपालिका, नगर पंचायत, के क्षेत्रों में जमीन की लूट के लिए खुली छूट दी गई है साथ ही एक ही प्रदेश में दो  तरह की व्यवस्था लागू की जा रही है, बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्रों में भूमाफियाओं ने सैकड़ों नाली भूमि बिचौलियों के माध्यम से खरीद रखी है  अब वहाँ भू उपयोग कृषि की जगह बडे बडे होटल व रिजोर्ट बनाये जाने लगे हैं, मूल निवास को हटाकर स्थाई निवास किया गया जो कि मूल निवासियों के साथ विश्वासघात है, जो लोग सन् उन्नीस सौ पचास से यहाँ रह रहे हैं उनको ही मूल निवास प्रमाण पत्र दे कर रोजगार मे वरियता दी जानी चाहिए थी, सरकार मूल निवास की मांग को दरकिनार कर रही है, जो कि उतराखंड के लोगों के साथ घोर अन्याय है,इसलिए स्वाभिमान मशाल जुलूस निकाल कर सरकार को साफ संदेश दिया गया है, यहाँ के लोगों ने पृथक राज्य के लिए जो आंदोलन किया व शहादतें दी हैं, राज्य निवासी वही मांग कर रहे हैं।इस अवसर पर नगर पंचायत गजा सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान, मदन सिंह खडवाल, कुशबीर सिंह पुंडीर, रघुबीर सिंह खाती, प्रवीन पंवार, शोभा राम उनियाल, विनीत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे, पुलिस चौकी गजा इंचार्ज मनीष नेगी व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top