अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का हुआ शुभारम्भ

Uk live
0

 Team uklive


जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत मुनिकीरेती स्थित गंगा रिजोर्ट में सात दिवसीय अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारम्भ शनिवार को प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल एवं स्वामी चिदानंद सरस्वती  महाराज द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया  गया। 

 

अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज लैंप लाइटनिंग के मुख्य शो से हुआ। इसके साथ ही शंखनाद और मंत्र उच्चारण से महोत्सव में आए योग साधकों ने विभिन्न योग क्रियाओं तथा शिव ओम नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। महोत्सव में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त योगाचार्य, साधकों और प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न योग आसनों और ध्यान विधियों का अभ्यास किया गया।


इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने कहा कि यह क्षेत्र ऋषि मुनियों की तप भूमि के साथ ही हिन्दुस्तान के योग स्थलों मे सबसे बड़े पर्यटक और धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। इस स्थान ने पूरे दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया है।  

योग हमारे देश की आत्मा है तथा मा. प्रधानमंत्री जी ने इसको आगे बढ़ाने का काम किया है, जिससे आज योग को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है। 


योग साधना हमारी संस्कृति से सीधी जुड़ी है। उन्होंने कहा कि योग सब रोगों की दवा है। योग केवल व्यायाम नही अपितु हमारी संस्कृति की प्रमुख पहचान में एक है। 


       वनों की अग्नि से रक्षा हेतु अपील

वनाग्नि सुरक्षा हेतु निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दें, वनों की सुरक्षा में सहभागी बनें

> किसी वन क्षेत्र में आग दिखाई दे तो तुरन्त इसकी सूचना निकटस्थ वन कर्मचारी वन विभाग के रेंज कार्यालय अथवा निकटवर्ती वन अग्नि अवश्य दें।

> वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने में मदद मांगने पर अवश्य प्रदान करें, यदि अग्नि छोटी मात्रा में हो या दुर्घटनावश लग गयी है तो आग को तल बुझा दें।

> यदि आप किसी को वन में आग लगाते देखते है, तो उसे रॉके तथा उसकी रिपोर्ट वन विभाग कार्यालय या निकटवर्ती पुलिस थानें में दें। भारतीय अधिनियम के अन्तर्गत वन क्षेत्र में आग लगाना दण्डनीय अपराध है।

     वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु निम्न सावधानी बरतें

जलती सिगरेट, बीड़ी या दिया-सलाई मत फेंकिये। लापरवाही से फेकी गयी एक दिया-सलाई से हजारों पेड़-पौधे एवं वन्यजीव जलकर नष्ट हो जाते हैं।

> > मवेशियो की घास के लिए वन क्षेत्र में आग मत लगाईये, इससे कालान्तर में नुकसान होगा।

> घर के चारों ओर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

शादी एवं विभिन्न समारोहो के दौरान पटाखे छोड़ने से वनों में आग लगने की सम्भावना रहती है। अतः वनों के समीप पटाखों का प्रयोग न करें।

> पिकनिक के समय खाना बनाने के बाद आग न छोड़े, इस भली-भांति बुझाकर ही जायें।

कृपया अपने खेतों में आडे सुबह तथा सावधानी पूर्वक जलायें एवं पूरी तरह बुझाने के बाद ही स्थल से जायें।

> व्यक्तिगत रंजिश या शरारत से प्रेरित होकर वनों में आग लगाकर राष्ट्रीय क्षति न करें।

लोक निर्माण विभाग, सीमा सड़क संगठन द्वारा सड़कों के डामरीकरण कार्यों के दौरान अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक दिन कार्य समाि उपरान्त आग भली-भांति बुझाकर ही जायें।

वनों में आग लगने की सूचना निम्न दूरभाष नम्बरों पर दें-

प्रभागीय वनाधिकारी, टिहरी वन प्रभाग (कार्यालय)

01376-232077

मास्टर कन्ट्रोल रूम, नई टिहरी

(मोबाईल)

9412076133

वन क्षेत्राधिकारी, टिहरी राजि

01376-232077

वन क्षेत्राधिकारी, लम्बगांव राजि

9411135887

वन क्षेत्राधिकारी, पौखाल राजि

9410195792

वन क्षेत्राधिकारी, बालगंगा राजि

9410195792

वन क्षेत्राधिकारी, भिलंगना राजि

9997203128

7579147595

                  वन बचाओं, जीवन बचाओं 
प्रभागीय वनाधिकारी, टिहरी वन प्रभाग, नई टिहरी




इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि लोग विश्व भर से योग सीखने के लिए इस क्षेत्र में आ रहे हैं। योग से अनेकों रोग से मुक्ति मिलती है। कोविड के दौरान हमने लोगों का ध्यान योग की ओर आकर्षित कर लोगों में जीने की चाह को बढ़ाने का कार्य किया है। खुद को बदलने के लिए योग एक उचित और सरल माध्यम है।

उन्होंने कहा कि दवा हिमालय क्षेत्र की जड़ी बूटियों से निकलती है, जो भारत में करोड़ो को व्यवसाय देती है। 


सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन व्यवस्था भी उपलब्ध है। प्रातः 4:30 और सायं 6:00 बजे योगा सेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन स्टॉल से आप अपने मोबाइल फोन से क्यू आर कोड को स्कैन कर रजिस्ट्रेशन स्टॉल से योगा मैट और टोपी प्राप्त कर सकते है।


इस अवसर पर अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रुहेला, एमडी जीएमवीएन विशाल मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती नीलम बिजल्वाण, अध्यक्ष नगर पंचायत तपोवन बिनीता बिष्ट,  एडीएम ए.के. पाण्डेय सहित योगगुरु एवं साधक उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top