बुराई पर अच्छाई की जीत है रंगों का पर्व होली " (व्यापार सभा गजा ने किया होलिका दहन कार्यक्रम)
रिपोर्ट : डी पी उनियाल
गजा टिहरी गढ़वाल: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे व्यापार सभा ने होली मिलन व होलिकादहन कार्यक्रम आयोजित किया, व्यापार सभा गजा द्वारा शहीद बेलमति चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान,व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है जो कि मन की बुराइयों को दूर करने के साथ ही अच्छाई की प्रेरणा देता है, आपसी भाईचारा क़ायम रखने, प्रेम, स्नेह बढाने, रीतिरिवाजों को जीवंत रखने का त्यौहार है, इस कार्यक्रम में सभासद जसवंत सिंह चौहान, पूर्व सभासद सुनील चौहान, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष जोत सिंह चौहान, समाजसेवी व पत्रकार दिनेश प्रसाद उनियाल,पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष नेगी ने भी सम्बोधित किया, गजा पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष सिंह नेगी ने कहा कि होली हुड़दंग मचाने का त्यौहार नहीं है बल्कि खुशियों के साथ राग द्वेष भुलाने का त्यौहार है ताकि समाज मे एकता और सौहार्द स्थापित हो, उन्होंने कहा कि नशा मुक्त रंगों का त्यौहार मनाया जाना चाहिए,नशा कर यदि वाहन चलाया जाता है तो प्रशासन को कार्यवाही करने के साथ ही किसी भी अनहोनी घटना का कारण हो जाता है, मिलन समारोह में सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान,व्यापार सभा गजा के संरक्षक मान सिंह चौहान,पूर्व अध्यक्ष मकान सिंह चौहान,कार्यकारिणी के मकान सिंह चौहान,यशपाल सिंह चौहान,कुशवीर सिंह पुंडीर, रघुबीर सिंह खाती,पूरण सिंह,गजेंद्र सिंह चौहान, रवि रावत, रवींद्र सिंह रावत,हरीश सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह राणा,महताब सिंह खाती सहित व्यापारी व पुलिस सिपाही एवं होमगार्ड शामिल रहे,होलिका दहन का शुभारंभ नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान व व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने पूजा व होलिका प्रज्वलित कर किया,इसके बाद लोग ढोल दमाऊ की थाप पर कई देर तक नाचते गाते रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें