मानकों के बिरुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने पर 06 वादों मे एक लाख 45 हजार का लगा अर्थदंड

 Team uklive



टिहरी गढ़वाल : होली त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बौराड़ी,  नई  टिहरी,  तपोवन, ढालवाला,  मुनि की रेती,  चंबा आदि स्थानों पर होटल,  खाद्य पदार्थों के दुकानों में छापेमारी की जिसमें कुल 23 नमूने लिए गए एवं कुल 39 निरीक्षण किए गए l

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सात लोगों को नोटिस दिए गए जिनमें बिना खाद्य लाइसेंस कारोबार तथा अन्य खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर स्पष्टीकरण के लिए 10 दिन का समय दिया गया l खाद्य पदार्थों के नमूने में पांच गुड़,  दो मैदा,  एक ओट्स, एक बेबी फूड, एक दूध,  पनीर का सैंपल लिया गया साथ ही दो लोगों को जागरुक भी किया गया l
 वहीं बाहरी जनपदों से आने वाले वाहनों का निरीक्षण भी किया गया l
वहीं पर्यटकों की  शिकायत पर तपोवन मे  तैयार खाद्य पदार्थ मावा, खाद्य तेल,  मिठाई,  सूजी,  मसाला इत्यादि के सैंपल लिए गए l

 वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि पूर्व में मानकों के विरुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने व बिना खाद्य लाइसेंस कारोबार करने पर दायर वादों का निस्तारण करते  हुए न्याय निर्णायक अधिकारी अपर जिला अधिकारी न्यायालय द्वारा आठ वादों का निस्तारण किया गया,  जिसमें 06 खाद्य व खाद्य सुरक्षा मानकों में उल्लंघन का था पर कुल 07 लाख 45 हजार अर्थदंड लगाया गया l
 टीम में अभिहित अधिकारी प्रमोद सिंह रावत, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा,  खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्रनगर बलवंत सिंह चौहान,  सहायक श्रीचंद उपस्थित रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त