होली मिलन समारोह देवांचल बिहार संगठन देहरादून द्वारा होली मिलन, होलिका दहन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया
Team uklive
देहरादून : होली मिलन समारोह देवांचल बिहार संगठन देहरादून द्वारा होली मिलन, होलिका दहन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का उद्घाटन एवं मुख्य अतिथि उमेश चरण शर्मा काऊ, विधायक रायपुर ,विशिष्ट अतिथि विजय प्रकाश थपलियाल सीईओ बद्री केदार समिति उत्तराखंड, अतिथि पूर्व पार्षद वर्षा बडोनी, पूर्व सभासद विश्वजीत नेगी,पूर्व सचिव मदन मोहन सेमवाल जी रहे।
इस अवसर पर संस्कृति विभाग देहरादून उत्तराखंड टीम द्वारा गणेश वंदना के साथ होली आई रे, राधा हरी रुक्मणी, यह बैये मेरा कमर पीड़ा, सूरतू मामा, आदि अनेक जौनसारी व जौनपुरी गीतों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । साथ ही बाल कलाकारों द्वारा नाटक,लोकगीत, नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियां पर दर्शन झूम उठे।
समिति के संस्थापक सदस्य जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट द्वारा रिवर्स पलायन पर संदेश दिया गया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 22 मार्च तक मतदाता सचिया में नाम दिखाए जा रहे हैं सभी से निवेदन किया गया अपने-अपने गांव में जाकर खेत और मकान को तैयार कर मतदाता सूची में अपने नाम अंकित करवाये ।साथ ही*, " समय चला पर कैसे चला पता ही नहीं चला जिंदगी की आपाधापी में कब निकली उम्र हमारी यारों पता ही नहीं चला'! *बुढ़ापे की रिटायरमेंट पर एक कविता सुनाई गई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष द्रव्यमान सिंह पवार,उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह गोसाई,सचिव अरविंद नेगी, कोषाध्यक्ष उमेश नौटियाल भैरव मंदिर अध्यक्ष, वेद प्रकाश देवरानी कानूनी सलाहकार, देवी प्रसाद मंमगाई, गजेंद्र बिष्ट, सुमन तोमर, मूर्ति सिंह रावत, गोपाल चमोली संरक्षक, संगीता थपलियाल महिला अध्यक्ष, उर्मिला नेगी, मीना देवरानी, मधु बलूनी, सविता, रवीना, समरजीत, अर्जुन सिंह नेगी शूरवीर सिंह नेगी, करमजीत सिंह आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा होली अच्छाई और सच्चाई की जीत का पर्व है प्रेम और भाईचारे , सामाजिक सौहार्द समरसता आदर भाव, सेवा भाव, हरसोलस एवं खुशी का पर्व है, जिसमें सब लोग मिलजुलकर आनंद लेते हैं और समस्त देशवासियों को होली की शुभकामनाएं प्रदान की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें