रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : सीमांत जनपद उत्तरकाशी में तीन दिन तक चलने वाले लोसर मेले का आज समापन हुआ है जिसमे वीरपुर डुंडा के गाँव वालो ने पंचशील झंडा लगा कर साथ ही आटे कि होली खेल कर किया.
पहले दिन भोटिया, किनौरी और खम्पा समुदाय के लोगों द्वारा खूब आतिशबाजी कर दीवाली के रूप में चिड़ के छिलकों के बेलु बनाकर गाँव के एक छोर में सभी लोग बेलु को एक जगह पर डाल कर, डोल दमाऊ के थाम पर खूब थिरकते है। दूसरे दिन हरियाली देकर दशहरे के रूप में मनाया जाता है.
लोसर पर्व के तीसरे दिन की सुबह सभी परिवार अपनी धार्मिक आस्था के प्रतीक पुराने झंडों को बदलकर नए झंडे लगाए जाते है, उसके बाद पूरे बीरपुर गाँव (डुंडा) में आटे की होली खेली जाती है।बौद्ध पंचांग के अनुसार शुरू होने वाले नए साल के लिए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी जाती है।


